देहरादून: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता परेश रावल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की. रावल पिछले 42 दिनों से उत्तराखंड में फिल्म “पास्ट टेंस” की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के हर स्थान को फिल्मांकन के लिए उपयुक्त माना गया है.
अभिनेता रावल ने बताया कि उन्होंने देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी में अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म “पास्ट टेंस” की शूटिंग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्मांकन के लिए वातावरण बहुत अनुकूल है. यहां की जनता और सरकारी विभागों से फिल्म की शूटिंग के लिए पूरा सहयोग मिला है.
शूटिंग के दौरान राज्य में एक शांत माहौल है, और यहां के लोग भी सकारात्मक विचारधारा के हैं. रावल ने यह भी कहा कि वे उत्तराखंड में एक और फिल्म की शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई बेहतरीन स्थल हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कई स्थान हैं, और हर डेस्टिनेशन फिल्मांकन के लिए उपयुक्त है. आदि कैलाश, चकराता और माणा जैसे अनेक स्थल उत्तराखंड में हैं.
इस अवसर पर फिल्म निर्देशक अनंत नारायण महादेवन, फिल्म प्रोड्यूसर अनूप पोड्डर, ऐश्वर्या मेशराम, शिवम यादव, कार्तिके यादव, डॉ. अंजलि नौरियाल, सतीश शर्मा और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय भी उपस्थित थे.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम