देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बुधवार को राजभवन में प्लास्टिक बैंक का उद्घाटन किया. उन्होंने राजभवन ऑडिटोरियम में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में लोगों को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई. राज्यपाल ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों को अपनाते हुए हमें न केवल अपने परिवेश को स्वच्छ रखना है, बल्कि अपने विचारों और कार्यों में भी स्वच्छता लानी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें और प्लास्टिक कचरे का सही तरीके से निस्तारण करें. उन्होंने आग्रह किया कि हम अपने घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं.
इस अवसर पर राज्यपाल ने वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी डॉ. अनुपमा की पुस्तक “फ्लाइट बियोंड द माउंटेंस” का विमोचन भी किया.
कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग धकाते ने प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर उपयोग किए जा रहे डिजिटल रिफंड सिस्टम का प्रस्तुतीकरण दिया. इस प्रणाली के तहत, जो व्यक्ति प्लास्टिक की बोतलों को प्लास्टिक बैंक में जमा करता है, उसे डिजिटल माध्यम से भुगतान प्राप्त होता है.
इस दौरान प्रमुख सचिव एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष आरके सुधांशू, प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, समाजसेवी अनूप नौटियाल, अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस भदौरिया, और कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम