Homeउत्तराखण्डडाक विभाग राज्य में खोलेगा 31 नए डाकघर

डाक विभाग राज्य में खोलेगा 31 नए डाकघर

देहरादून: मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने विश्व डाक दिवस पर घोषणा की कि डाक विभाग इस वर्ष उत्तराखंड में 31 नए डाकघर खोलेगा. ये डाकघर विशेष रूप से उन ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जाएंगे, जहां पांच किमी के दायरे में कोई बैंकिंग सुविधा नहीं है.

बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक एवं धार्मिक केंद्रों पर हर साल पिक्चर पोस्ट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे उत्तराखंड को देश-दुनिया में एक अलग पहचान मिल सके. उन्होंने आगे बताया कि डाक विभाग का राष्ट्रीय डाक सप्ताह 11 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत आम लोगों को डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए, डाक विभाग ने हर साल प्रमुख स्थलों पर पिक्चर पोस्ट कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है. इस साल की शुरुआत चमोली से की गई है, जहां चमोलीपैक्स में फूलों की घाटी, गोपीनाथ मंदिर और अन्य छह स्थानों के पिक्चर पोस्ट कार्ड जारी किए गए हैं.

डिजी पिन की सुविधा: निदेशक डाक सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि विभाग डिजी पिन की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है. इसके माध्यम से लोगों को गूगल मैप पर डाकघरों के पिन और उन पिन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की जानकारी मिलेगी. नैनीताल से इसकी शुरुआत की गई है, और प्रदेश के सभी डाकघरों की जियो मैपिंग की जा रही है.

डाक चौपाल का आयोजन: मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि अब हर महीने डाक चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इसके माध्यम से आम लोगों को डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा, रुद्रपुर और राजपुर डाकघर की छत पर सोलर पैनल लगाने की भी योजना है.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम