Homeउत्तराखण्डसुप्रसिद्ध धामों की तरह 'प्रोजेक्ट भोग' से जुड़ने जा रहा है जागेश्वर...

सुप्रसिद्ध धामों की तरह ‘प्रोजेक्ट भोग’ से जुड़ने जा रहा है जागेश्वर धाम

अल्मोड़ा: देश के प्रमुख धामों और मंदिरों की तर्ज पर अब जागेश्वर धाम का प्रसाद और भंडारा ‘प्रोजेक्ट भोग’ योजना के अंतर्गत आएगा. इस संबंध में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश में इससे पहले केदारनाथ, बद्रीनाथ, माहसू देवता और हरिद्वार के मंदिर इस भोग प्रोजेक्ट से जुड़ चुके हैं.

इन दिनों देश के प्रसिद्ध बड़े मंदिरों में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट ‘भोग’ को लागू किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों के धार्मिक स्थलों और बड़े मंदिरों को ‘प्रोजेक्ट भोग’ में शामिल किया जा रहा है.

पूर्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिन धार्मिक स्थलों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है, उन्हें इस प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है. इससे प्रसाद और भंडारे की गुणवत्ता को बनाए रखा जा सकेगा. जागेश्वर धाम को भी इस प्रोजेक्ट से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.