Homeउत्तराखण्डरोडवेज कर्मियों ने 14 से चक्का जाम की चेतावनी दी

रोडवेज कर्मियों ने 14 से चक्का जाम की चेतावनी दी

हल्द्वानी: नैनीताल बस अड्डे को बचाने की मांग को लेकर रोडवेज यूनियनें अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने 14 अक्तूबर से चक्का जाम करने की चेतावनी दे दी है.

उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नैनीताल बस अड्डे को बचाने और इसका स्वामित्व उत्तराखंड परिवहन निगम को देने की मांग को लेकर सोमवार को रोडवेज की पांचों यूनियनों ने मंडलीय कार्यालय काठगोदाम में धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी नेता मुकेश वर्मा ने बताया कि बस स्टेशन का सौंदर्यीकरण डीडीए द्वारा इस शर्त पर किया गया था कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बस स्टेशन को उत्तराखंड परिवहन निगम को सौंपा जाएगा. लेकिन नैनीताल बस अड्डे को छह विभागों में बांट दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि 13 अक्तूबर तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो 14 अक्तूबर से कार्य बहिष्कार किया जाएगा.

सोमवार को विधायक सुमित हृदयेश ने भी काठगोदाम पहुंचकर धरने को समर्थन दिया, जबकि राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष कल्पित मेहरा ने भी समर्थन जताया. धरने के दौरान मोर्चा संयोजक लीला बोरा, कमल पपनै, आन सिंह जीना, जोगिंदर सिंह, मनोज भट्ट, मनोज मनराल, और श्याम शाही भी मौजूद रहे.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम