Homeदेशरुद्र सुपर कंप्यूटर करेगा सटीक मौसम पूर्वानुमान

रुद्र सुपर कंप्यूटर करेगा सटीक मौसम पूर्वानुमान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन “परम रुद्र” सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित किए. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सुपर कंप्यूटर मौसम की सटीक जानकारी प्रदान करेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत अब पूरी दुनिया को नई दिशा देने के उद्देश्य से आगे बढ़ रहा है. हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने ‘परम रुद्र’ नामक तीन सुपर कंप्यूटर विकसित किए हैं, जो दिल्ली, पुणे और कोलकाता में स्थापित किए गए हैं. ये सुपर कंप्यूटर जलवायु मॉडलिंग, दवा खोज, पदार्थ विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने युवाओं के लिए 100 दिन के अलावा 25 अतिरिक्त दिन देने का वादा किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘परम रुद्र’ सुपर कंप्यूटर को डिजिटल क्रांति के नए युग के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा, “भविष्य में यह सुपर कंप्यूटर हर क्षेत्र में नए शोध और खोजों का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे नई संभावनाओं का जन्म होगा.” इसका लाभ देश के आम नागरिकों तक पहुंचेगा. भारत अब विश्व से पीछे नहीं रहेगा, बल्कि विश्व के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगा. यह वैज्ञानिक विकास की एक महत्वपूर्ण घटना है, जो भारत के बहुआयामी विकास को और अधिक सशक्त बनाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में भी वैज्ञानिकों की सराहना की. उन्होंने कहा, “कोई भी देश तब बड़ी उपलब्धियां हासिल करता है, जब उसका विजन बड़ा होता है. भारत का सुपर कंप्यूटर से लेकर क्वांटम कंप्यूटिंग तक का सफर बड़े विजन का परिणाम है. एक समय था जब सुपर कंप्यूटर केवल कुछ ही देशों के पास थे, लेकिन 2015 में हमने ‘नेशनल सुपर कंप्यूटिंग मिशन’ की शुरुआत की और आज भारत बड़े देशों की बराबरी कर रहा है. हम यहीं नहीं रुकने वाले हैं.” भारत पहले से ही क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी उन्नत तकनीक में अग्रणी है, जो भविष्य में दुनिया को बदलने वाली है. इससे आईटी सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, एमएसएमई, और स्टार्टअप्स में अभूतपूर्व बदलाव आएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने टाटा संस और ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की. ये कंपनियां गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजनाएं स्थापित कर रही हैं. दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को अपनी परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम