Homeउत्तराखण्ड'पुस्तकें क्यों पढ़नी चाहिए' विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन

‘पुस्तकें क्यों पढ़नी चाहिए’ विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन

रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर में मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के अंतर्गत एक बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का विषय था ‘पुस्तकें क्यों पढ़नी चाहिए’, जिसमें छात्रों और प्राध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

गोष्ठी में प्रमुख वक्ता के मानविकी एवं समाज परिषद के संयोजक प्रो. संभु पांडे ने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने पुस्तकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पुस्तकें न केवल ज्ञान का भंडार हैं, बल्कि यह व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता को भी विस्तार देती हैं. एक अच्छी पुस्तक आपको विभिन्न विचारधाराओं और दृष्टिकोणों से परिचित कराती है, जिससे आपकी समझ का दायरा व्यापक होता है.”

यह परिषद  हिंदी, इतिहास और समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापकों का महाविधालय के छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु किया गया संयुक्त प्रयोजन है. विभिन्न विषयों केप्राध्यापकों ने अपने-अपने विषयों के दृष्टिकोण से पुस्तकों की उपयोगिता पर विचार रखे. हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर रूमा शाह ने कहा, “पुस्तकें भाषा के विकास और साहित्यिक सौंदर्य को समझने का प्रमुख साधन हैं. इसके माध्यम से हम अपने साहित्यिक धरोहर को संरक्षित और समझ सकते हैं.” वहीं, इतिहास विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर अपर्णा सिंह ने ऐतिहासिक दस्तावेजों और स्रोतों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “इतिहास की पुस्तकों के अध्ययन से हम अपने अतीत को जान सकते हैं और वर्तमान में उससे सीख सकते हैं.”

समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी प्रो हेमलता सैनी  ने समाज के विभिन्न पहलुओं को समझने और सामाजिक समस्याओं के समाधान में पुस्तकों के योगदान की चर्चा की. उन्होंने कहा, “पुस्तकें समाज को समझने का दर्पण हैं, जो हमें समाज के हर वर्ग की वास्तविकता से रूबरू कराती हैं.” इनके अलावा प्रो. रविन्द्र सैनी, डॉ. विवेकानंद एवं डॉ शिल्पी अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे.

गोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और चर्चा के अंत में कई सवाल-जवाब सत्र भी आयोजित किए गए. यह बौद्धिक गोष्ठी विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुई, जिसमें उन्होंने पुस्तकों की महत्ता और उन्हें पढ़ने की आदत के महत्व को समझा.

कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में अनामिका , साविन,सालेहा, मीनू, पूजा, रश्मि, साक्षी, शशि, नीतू, ज्योति, चंद्रावती, साजिया आदि उपस्थित रहे.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम