Homeदेशदेशभर में विशेष ट्रेन के जरिए रियायती प्याज पहुंचेगा

देशभर में विशेष ट्रेन के जरिए रियायती प्याज पहुंचेगा

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में प्याज की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार ने रेलवे के माध्यम से प्याज की आपूर्ति करने का फैसला किया है. इसके तहत, महाराष्ट्र से तीन विशेष ट्रेनें, जिन्हें “कांदा एक्सप्रेस” कहा जा रहा है, दिल्ली, लखनऊ और गुवाहाटी जैसे शहरों में प्याज लेकर पहुंचेंगी. यह पहल पहली बार हो रही है, जहां सरकार विशेष ट्रेनों के जरिए प्याज की आपूर्ति कर रही है.

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बताया कि नासिक (महाराष्ट्र) के बफर स्टॉक से 1600 मीट्रिक टन प्याज लेकर कांदा एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है, जो 20 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी. उन्होंने इस कदम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसी प्रकार की ट्रेनें लखनऊ, वाराणसी, असम, नागालैंड और मणिपुर के लिए भी चलाई जाएंगी. इस पहल से खुदरा प्याज की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है.

मोबाइल वैन की संख्या बढ़ेगी: खरे ने बताया कि यह प्याज आस-पास की मंडियों में 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि फिलहाल बाजार में प्याज की कीमतें 75 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. इसके साथ ही सरकार ने प्याज की खुदरा बिक्री के लिए मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाकर 1000 करने का निर्णय लिया है.

किराये में होगी बचत: रेल के जरिए प्याज की ढुलाई से सरकार को काफी बचत हो रही है. नासिक से दिल्ली तक एक ट्रेन पर करीब 70 लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि सड़क मार्ग से यह खर्च 84 लाख रुपये तक हो सकता है. इस तरह, प्रति ट्रेन 14 लाख रुपये की बचत हो रही है. नुकसान कम करने के लिए सरकार सीलबंद कंटेनर के इस्तेमाल पर विचार कर रही है और इस सिलसिले में कॉनकॉर्ड से बातचीत जारी है.

टमाटर की कीमतों में जल्द राहत: खरे ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र से टमाटर की आपूर्ति बढ़ने के कारण जल्द ही टमाटर की बढ़ती कीमतों पर भी राहत मिलेगी. सरकार फिलहाल दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ के माध्यम से 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर बेच रही है.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम