नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के प्रमुख जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना हम सभी का सामूहिक दायित्व है. उन्होंने सभी नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में जस्टिस श्रीवास्तव ने बताया कि भारत दुनिया का तीसरा और पहला विकासशील देश है, जिसने पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के निवारण हेतु विशेष न्यायाधिकरण की स्थापना की. उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले, विशेष पर्यावरण न्यायालय स्थापित करने वाले दो देश ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड थे.
स्टॉकहोम घोषणा के मद्देनजर भारत ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010 लागू किया और इसके अंतर्गत 18 अक्टूबर 2010 को एनजीटी की स्थापना हुई. जस्टिस श्रीवास्तव ने जोर देकर कहा कि एनजीटी का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण के अधिकार को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि एनजीटी देश के पर्यावरण संरक्षण में दीर्घकालिक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध है.भविष्य की दिशा में हमारा लक्ष्य यह है कि हम नागरिकों के स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण के अधिकार की रक्षा करते रहें.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम