बारिश थमने के बावजूद लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर बोल्डर गिरने से दो घंटे तक यातायात ठप रहा. यात्रियों ने खुद ही बोल्डर हटाकर रास्ता खोला. इस दौरान, जिले के दो राज्य हाइवे और 24 ग्रामीण सड़कों पर भी यातायात सुचारू नहीं हो पाया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह दन्या से लगभग 15 किमी दूर कांडानौला में चट्टान दरक गई और बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर गिर गए. हालांकि कोई दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया. देखते ही देखते, दोनों तरफ बसों, टैक्सियों और निजी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
यात्री सड़क खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन न तो प्रशासन ने कोई सहायता पहुंचाई और न ही जेसीबी उपलब्ध कराई. परेशान यात्रियों ने खुद ही बोल्डर हटाकर दो घंटे की मेहनत के बाद सड़क को बहाल किया.
इसके अलावा, मोहान के पास वैली ब्रिज के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण स्टेट हाईवे बंद है, और सिमलखेत-भनोली-काफलीखान हाईवे भी अवरुद्ध रहा. साथ ही, 24 अन्य सड़कों पर भी यातायात ठप रहा.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम