हल्द्वानी: गौला पुल की एप्रोच रोड टूटने के बाद गौलापार के लिए बन रहा वैकल्पिक मार्ग रविवार को भी पूरा नहीं हो सका. इस बीच, एक स्थान पर नदी का पानी कम करके पुलिया बनाने का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, और अब दूसरी जगह भी पुलिया बनाने की आवश्यकता पड़ गई है. रविवार को एसडीएम परितोष वर्मा ने भी वैकल्पिक मार्ग के लिए बन रही पुलिया का निरीक्षण किया.
गौला नदी में वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने में वन विभाग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पांच दिन बीतने के बावजूद नदी में अस्थाई पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है. पुलिया बनाने के लिए नदी को दूसरी ओर डायवर्ट किया गया है, लेकिन इसके बावजूद नदी के बहाव में हयूम पाइप लगाने में मुश्किलें आ रही हैं. रविवार दोपहर, बड़े-बड़े बोल्डर और पेड़ों का सहारा लेकर पानी की गति को कम कर पाइप डाले गए. अब तक कुल 22 पाइप ही स्थापित हो पाए हैं. जिस दिशा से नदी का रुख मोड़ा गया है, वहां पानी का बहाव बढ़ने से विभाग की परेशानियां और बढ़ गई हैं. अब यहां भी पुलिया बनानी पड़ेगी.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम