उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस साल राज्य की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में देहरादून जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की मेरिट सूची में विशेष स्थान बनाया है। जहां 12वीं में 16 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई, वहीं 10वीं में 44 विद्यार्थियों ने टॉप रैंक हासिल कर राज्य भर में जिले का नाम रौशन किया।
12वीं में अनुष्का राणा बनी प्रदेश की टॉपर
कक्षा 12 की परीक्षा में अनुष्का राणा ने 98.60 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉप किया। अनुष्का देहरादून की छात्रा हैं और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे जिले को गर्व महसूस कराया है। वहीं, दून के ही केशव भट्ट ने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन दोनों विद्यार्थियों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि निरंतर अभ्यास और समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं।
तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत
12वीं में तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत रहे, जिन्होंने 96.80 प्रतिशत अंक अर्जित किए। अन्य छात्रों की बात करें तो हिमानी भट्ट ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में 13वीं रैंक हासिल की। निखिल चौहान और कनिका ने 93.60 प्रतिशत अंकों के साथ 17वीं रैंक प्राप्त की। अभिषेक शर्मा, कृष शर्मा और मिशबा अंजुम ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 20वीं रैंक हासिल की।
अन्य उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं
1-ज्योति – 92.80%, 21वीं रैंक
2-सोमेश सिंह, अंजलि नेगी, कनिका चौहान – 92.60%, 22वीं रैंक
3-लयाबा परवीन – 92.40%, 23वीं रैंक
4-गौरी रतूड़ी – 92.20%, 24वीं रैंक
5-माही – 92%, 25वीं रैंक
इन विद्यार्थियों की मेहनत और सफलता पूरे राज्य के लिए प्रेरणादायक हैं।
10वीं में 44 विद्यार्थियों ने बनाई मेरिट में जगह
देहरादून जिले के छात्रों ने केवल 12वीं में ही नहीं बल्कि 10वीं कक्षा की परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कुल 44 छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। इनमें से कुछ प्रमुख नाम और उनकी रैंक निम्नलिखित हैं:
1-जाकिया – छठी रैंक
2-अर्चना – आठवीं रैंक
3-प्रिया – 10वीं रैंक
4-मोनिका नेगी – 12वीं रैंक
5-अंशिका, अंजलि, आंचल, सृष्टि – 13वीं रैंक
6-अर्जुन बिष्ट – 16वीं रैंक
7-अतुल सिंह – 17वीं रैंक
8-कनिष्का – 18वीं रैंक
9-समृद्धि, आरव, अभिनव, रिद्धि, प्रशांत, अंजलि – 19वीं रैंक
20वीं से 25वीं रैंक तक के होनहार
1-दीया, गौरव, लोकेश – 20वीं रैंक
2-कावेरी, दिव्या, रिशिका – 21वीं रैंक
3-अभिषेक, प्रियांशी चौहान, मनीष, अंशिका रावत – 22वीं रैंक
4-किशन सिंह कैंतुरा, सौरभ, श्रद्धा सोनी, निखिल गैरोला, तनु पुंडीर – 23वीं रैंक
5-कंचन, श्रृष्टि, अर्पित सिंह, प्रिंस देवल, दीपक क्षेत्री – 24वीं रैंक
6-समीर रावत, सिद्धार्थ उनियाल, शुभम नेगी, अभिनव राणा, सायरा – 25वीं रैंक
इन विद्यार्थियों की उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
ऊधमसिंह नगर सबसे आगे, देहरादून दूसरे स्थान पर
हालांकि ऊधमसिंह नगर ने 12वीं में 24 छात्रों के साथ मेरिट लिस्ट में शीर्ष स्थान पाया है, लेकिन देहरादून का प्रदर्शन भी किसी से कम नहीं रहा। 16 विद्यार्थियों के साथ देहरादून ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, 10वीं में मेरिट में 44 विद्यार्थियों के साथ देहरादून चौथे स्थान पर रहा।
परिश्रम और समर्पण की मिसाल
इन होनहार विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया है कि यदि लक्ष्य तय हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी कठिनाई रास्ता नहीं रोक सकती। अब जब परिणाम आ चुके हैं, तो इन छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना हमारा कर्तव्य है।