Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड के परिवहन बेड़े में शामिल होंगी 190 नई बसें

उत्तराखंड के परिवहन बेड़े में शामिल होंगी 190 नई बसें

देहरादून:  उत्तराखंड रोडवेज के बेड़े में 190 नई बसें शामिल होने जा रही हैं. यह कदम दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के मानकों के अनुपालन में न आने वाली बसों की एंट्री पर लगने वाली रोक के कारण उठाया गया है. रोडवेज के एमडी डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ये नई बसें 31 दिसंबर तक खरीद ली जाएंगी.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते अन्य राज्यों के वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जा रही है, लेकिन उत्तराखंड रोडवेज की बसों को इस नियम से छूट मिली है. वर्तमान में सामान्य श्रेणी की 379 बसें दिल्ली रूट पर 31 दिसंबर तक निर्बाध रूप से चलती रहेंगी. एक जनवरी से, 190 पुरानी बसें हटाई जाएंगी और उनकी जगह सीएनजी, इलेक्ट्रिक या बीएस 6 मानक की नई बसें लगाई जाएंगी. बाकी 189 बसों को 31 मार्च 2025 तक हटाना होगा.

डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने उत्तराखंड सहित कई राज्यों को पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया था कि रोडवेज की बस सेवाओं को नए मानकों के अनुसार बदलना होगा. एक जनवरी से पुरानी बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी.

सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में उत्तराखंड के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली के लिए रोजाना 541 बसें चलती हैं, जिनमें से केवल 162 बसें पर्यावरण मानकों पर खरी उतरती हैं. इस लिहाज से, प्रदेश को 31 दिसंबर तक 379 नई बसों का इंतजाम करना होगा. उत्तराखंड रोडवेज इस साल के अंत तक 230 बसों का इंतजाम कर सकता है. इनमें से 130 बसें जल्द ही आएंगी, 30 बसें अनुबंध पर ली जा रही हैं, और 70 बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है. फिर भी, 149 और बसों की आवश्यकता होगी.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम