Homeउत्तराखण्डकबाड़ की साइकिल से मोहित ने स्टेट ओलंपिक में किया कमाल

कबाड़ की साइकिल से मोहित ने स्टेट ओलंपिक में किया कमाल

सिर्फ सपने देख कर कुछ हासिल नहीं होता, उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. हौसले और संघर्ष से बड़ी से बड़ी चुनौती को पार किया जा सकता है, और हल्द्वानी के मोहित ने यह साबित कर दिया है. मोहित ने पुरानी और कबाड़ की 300 रुपये की साइकिल से उत्तराखंड स्टेट ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर सभी को प्रेरित किया है.

हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी मोहित ने जो साइकिल कबाड़ से खरीदी, उसे खुद से ठीक किया और महंगी साइकिलों से लैस खिलाड़ियों के बीच हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बाकी खिलाड़ियों के पास प्रोफेशनल साइकिल और साइक्लिंग के लिए खास जूते थे, जबकि मोहित के पास सिर्फ उसकी सादगी और जीतने का दृढ़ निश्चय था. इसी जज्बे के साथ मोहित ने अपनी पहली ही प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम कर लिया.

मोहित के पिता बनभूलपुरा में सब्जी की ठेली लगाते हैं, जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले मोहित ने भी अपने परिवार की मदद के लिए साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर काम किया है. जब उसे गौलापार बाईपास पर साइक्लिंग प्रतियोगिता के बारे में पता चला, तो बिना किसी महंगे संसाधन के, उसने अपनी कबाड़ की साइकिल को खुद से रिपेयर किया और प्रतियोगिता में भाग लिया. मोहित की इस असाधारण उपलब्धि के लिए उसे ढेरों शुभकामनाएं!

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम